Breaking News
Home / breaking / होली के गीतों पर थिरके नामदेव समाजबंधु, त्योहार की दी शुभकामनाएं

होली के गीतों पर थिरके नामदेव समाजबंधु, त्योहार की दी शुभकामनाएं

बिलासपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नामदेव समाज का होली मिलन कार्यक्रम  शनिवार सामुदायिक भवन, गोंडपारा, बजरंग अखाड़ा के बाजू मेंं आयोजित किया।
 कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के स्वर सम्राट नीरज नामदेव ने होली के मधुर गीतों से कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को बांधे रखा।
 उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री शैलेश पांडे जी, विशिष्ट अतिथि नगर निगम सभापति श्री शेख नजरुद्दीन, पार्षद श्री रामा बघेल, एल्डरमैन श्री दीपांशु श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद श्रीमती पुष्पा देवी जी, श्री महेश दुबे टाटा एवं विशेष आमंत्रित श्री नामदेव समाज विकास परिषद के प्रांतीय महामंत्री श्री धर्मेश नामदेव जी उपस्थित रहे।
समाज के पदाधिकारियों एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर रंग गुलाल लगाते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में इस प्रकार से मनाए जाने वाले होली के त्यौहार से समाज में भाईचारे की भावना का और अधिक प्रगाढ़ होना बताते हुए इसी तरह से एकीकरण की भावना के साथ समाज को आगे बढ़ाने की बात कही गई।
विधायक महोदय को फाग मंडली के साथ नगाड़ा बजाकर होली का आनंद लेते हुए देखा गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे नगर निगम के सभापति माननीय श्री शेख नजरुउद्दीन जी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि होली के पारंपरिक त्यौहार से सामाजिक एकता मजबूत होती है और आपसी मेल मिलाप से भेदभाव दूर हो जाते हैं।
वशिष्ठ अतिथि के रुप में पधारे पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती पुष्पा देवी जी ने भी समाज को संबोधित कर सभी को होली की बधाइयां दी। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेश दुबे जी ने भी समाज को संबोधित कर उनका एवं उनके परिवार का नामदेव समाज से विशेष लगाव होने की बात कही गई।
कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश नामदेव, महामंत्री त्रिजुगी श्रीवास्तव, उप महामंत्री शरद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, उप कोषाध्यक्ष सुधीर वर्मा, संगठन मंत्री सुरेश श्रीवास्तव, उप संगठन मंत्री महेश श्रीवास्तव, अंकेक्षक ब्रिजकुमार चौधरी, युवा अध्यक्ष अकाश श्रीवासन, अनिल श्रीवासन, वरिष्ठ सलाहकार संजू वर्मा, विवेक वर्मा सभी ने कार्यक्रम के आयोजन में आए हुए सभी सामाजिक बंधुओं के प्रति खुशी का इजहार कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
 अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा की आगामी बैठक में समाज का परिचय समारोह के आयोजन करने एवं समाज के संगठन को मजबूत करने तथा सामाजिक विकास पर परिचर्चा कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी श्री नामदेव समाज विकास परिषद के महामंत्री त्रिजुगी श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित सामाजिक बंधुओं एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से कहा कि सभी के सहयोग से ही समाज का विकास संभव हुआ है, और मैं आप सभी इसी प्रकार से सदैव समिति के पदाधिकारियों को सभी प्रकार से यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे, इसी सहयोग की आशा के साथ आप सभी का आभार आभार प्रकट करता हूं।
होली मिलन कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ रामचरित श्रीवास्तव, जगन्नाथ प्रसाद नामदेव, बोधन श्रीवासन, गिरजाघर नामदेव, राजेंद्र श्रीवासन, गणेश नामदेव, नीरज नामदेव, मुरलीधर नामदेव, विष्णुधर नामदेव, नरेश श्रीवास्तव, राजकुमार चौधरी, ओमप्रकाश नामदेव, महेश श्रीवास्तव, सुधीर वर्मा, शरद श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, संतोष नामदेव, दिनेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, सुभाष नामदेव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर सामाजिक एकता का परिचय दिया।

Check Also

 22 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …