Breaking News
Home / breaking / VIDEO :  मेवाड़ में पहली बार गौ माता को लगाया छप्पन भोग

VIDEO :  मेवाड़ में पहली बार गौ माता को लगाया छप्पन भोग

न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों में सदैव तत्पर रहने वाले स्व. श्याम लाल रूणवाल के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके तीनों पुत्रों पवन जी, पंकज जी, वैभव रूणवाल ने नवाचार करते हुये मेवाड़ में पहली बार गौ माता के लिये छप्पन भोग लगाया । जहाँ तक सुनने में आया हैं मेवाड़ क्षेत्र में गौ माता के लगाया गया ये पहला छप्पन भोग कार्यक्रम हैं ।

देखें वीडियो

छप्पन भोग में 35 तरह की सब्जियाँ, काजू, दाख, बादाम,13 प्रकार के फल , गुड़, गुलाबजामुन, काजू कतली, लडडू, बर्फी, पेड़े, रसगुल्ले, मलाईबर्फी सहित भिन्न भिन्न प्रकार की मिठाइयां,गुड़ से बनी लापसी ,चपातियां, एवम नमकीन सामग्री शामिल थी।
गौमाता की पूजा करके सभी गौमाता को तिलक लगाकर, गले में दुपट्टा पहनाया गया ।
विश्व पर्यावरण दिवस व एकादशी के पावन मौके पर लगे इस छप्पन भोग कार्यक्रम में महंत मोहनशरण जी महाराज, महंत बाबूगिरी जी महाराज, नगर परिषद सभापति राकेश जी पाठक, संत व पार्षद ओम जी पाराशर, भीलवाड़ा नामदेव समाज अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया,किशनगोपाल छापरवाल व पूर्व पदाधिकारियों सहित अन्य समाजबंधु व जनसेवक उपस्थित थे ।

यह भी देखें

Check Also

प्रिजनर वैन में महिला कैदी से गैंगरेप, दो कैदियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया

जिंद. हरियाणा के जिंद जेल में बंद महिला कैदी के साथ गैंररेप का मामला सामने …