News NAZAR Hindi News

 अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी


भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार रात को जमकर बादल बरसे, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश ने सडक़ों को तरबतर कर दिया। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।

मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया हैं। रविवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई बारिश ने दिन भर की तपन और उमस से लोगों को राहत पहुंचाई। राजधानी भोपाल में दिनभर मौसम साफ रहने के बाद शाम को आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया। देर शाम के शुरू हुआ बारिश का दौर रात भर जारी रहा। राजधानी भोपाल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में रविवार शाम को तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बौछारें पडऩे और झाबुआ, अलीराजपुर, हरदा, बैतूल, बड़वानी में भारी बारिश का अनुमान जताया हैं।