News NAZAR Hindi News

अब देश में कोई भूखा नहीं सोएगा : मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार देने की घोषणा का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वागत करते हुए कहा कि अब देश में कोई भूखा नहीं सोएगा।

कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि गांधी ने ग़रीबों के हित में एक ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है। 2019 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर ग़रीब के बैंक खाते में ‘न्यूनतम आमदनी’ होगी। अब हिंदुस्तान में ना कोई ग़रीब भूखा रहेगा, ना भूखा सोयेगा।

गांधी ने कल नरेंद्र मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के हितैषी तथा किसान एवं गरीब विरोधी होने के तीखे आरोप लगाते हुए कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान करेगी।