News NAZAR Hindi News

टीटीई ने सीटीआई की नाक काटी, लहूलुहान कर हुआ फरार

कटनी। रेलवे स्टेशन के सीटीआई कार्यालय में गुरुवार शाम एक टीटीई ने सीटीआई फ्लांइग स्क्वॉड प्रभारी की दांत से नाक काट ली। गंभीर हालत में सीटीआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी टीटीई फरार हो गया है।

टीटीई ने सीटीआई की नाक क्यों काटी इसकी वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी। सूचना पर जीआरपी ने टीटीई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी टीटीई की तलाश शुरू कर दी गई है।

जीआरपी ने बताया कि जबलपुर निवासी मनोज शर्मा रेलवे में सीटीआई के पद पर कार्यरत हैं और फ्लांइग स्क्वॉड में तैनात है।

सीटीआई मनोज शर्मा जबलपुर से हजरतनिजामुद्दीन तक जाने वाली गोडवाना एक्सप्रेस में टिकट चैक करने के बाद कटनी स्टेशन के सीटीआई कार्यालय में करीब साढ़े पांच बजे बैठे थे।

तभी सीटीआई कार्यालय में टीटीई नरेन्द्र मीणा पहुंचा और सीटीआई से मारपीट करते हुए उनकी नाक दांत से काट ली।

सीटीआई कार्यालय में मौजूद अन्य टीआई स्टाफ कुछ समझ पाता इससे पहले ही नाक का कुछ हिस्सा टीटीई द्वारा काट दिया गया।

गंभीर हालत में सीटीआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीटीई घटना के बाद से फरार हो गया है।