News NAZAR Hindi News

पांच युवकों की उठीं एक साथ अर्थियां

भोपाल। राजधानी की छोटी झील में रात के समय पांच युवकों की मौत हो गई थी। जिनके घरों में सोमवार को मातम पसर गया। पांचों युवकों के घर में चीख-पुकार मची रही। शहर में एक साथ पांच अर्थिया उठी, तो लोगों की आंखें से आंसू निकल पड़े । यहां रहने वाले तीन युवकों का छोला विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दो अन्य युवकों की अंत्येष्टी भदभदा विश्राम घाट पर हुई।

राजधानी की छोटी झील में रात के समय पार्टी मना रहे 9 किशोरों की नाव पलट गई थी। जिसमें 5 किशोरों विशाल मीणा (18), राजा उर्फ काला गायकवाड (20), बिट्टू उर्फ अमित (17), अजय अहिरवार (18) और शुभम मीणा (19) की मौत हो गई, जबकि चार तैर कर बाहर आ गए थे, जिन्होंने पूरी घटना की जानकारी परिवारजनों को दी थी।
वहीं घटना के बाद नींद से जागा नगर निगम अमले ने अवैध रूप से झील में चलने वाली 30 नावों को जब्त कर लिया गया है।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक कर छोटी झील में हुए हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और पीडि़त परिवारों को दो-दो लाख तथा जिला प्रशासन की ओर से एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी ।