News NAZAR Hindi News

भगवान को भी लगने लगी ठंड, भक्तों ने मंदिर में मूर्तियों को पहनाए गर्म कपड़े

 

सीहोर। मध्यप्रदेश में विगत एक सप्ताह से चल रही शीत लहर का असर अब मंदिरों में भी दिखने लगा है। शीत लहर के चलते जहां एक ओर पारा 5 डिग्री तक आ गया। वही दूसरी ओर शीत लहर के चलते पहले स्कूलों के समय में परिवर्तन और अब स्कूलों के अवकाश की घोषणा करना पड़ रही है।
अत्यधिक ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में भगवान के भक्तों को प्रभु की चिंता सताने लगी है और मंदिरों में भक्तों ने भगवान को गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है।
सीहोर नगर के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर और स्वामी नारायण मंदिर में भक्तों ने शीत लहर को देखते हुए भगवान को गर्म वस्त्र पहनाने शरू कर दिए है व हीटर भी लगा दिए है। भक्त और मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो भगवान की मूर्ति में प्राण वायु का संचार होने लगता है जिससे इंसानों की तरह भगवान को भी सभी मौसम का असर होता है। अभी शीत लहर चल रही है। इसलिए भगवान को गर्म वस्त्र पहनाए है।