News NAZAR Hindi News

भोजशाला में हो दिनभर पूजा, मस्जिद में हो नमाज

हाईकोर्ट इंदौर में  जनहित याचिका दायर
धार। भोजशाला में बसंत पंचमी शुक्रवार को पूजा व नमाज को लेकर बढ़ रहे तनाव के निराकरण के लिए कई जनहित याचिका लगाई गई है। शनिवार को अधिवक्ता अजयसिंह ठाकुर ने भी हाईकोर्ट इंदौर में एक जनहित याचिका दायर की है। जिसका क्रमांक 1089 है।

 ठाकुर ने बताया कि इसमें एएसआई के दोपहर 1 से 3 बजे तक नमाज के आदेश को चुनौती दी गई है। साथ ही भोजशाला में बसंत पंचमी पर दिनभर निर्विघ्न पूजा की बात कही गई है।

 ठाकुर ने बताया कि पूर्व में भी शुक्रवार को बसंत पंचमी आने से धार में तनाव की स्थिति बनी है। इसको लेकर यह याचिका लगाई गई है। इसमें उन्होंने नमाज कमाल मौलाना मस्जिद में करवाने की बात कही है। ताकि नमाज और पूजा दोनों हो सके।

 ठाकुर ने बताया कि हम सोमवार 8 फरवरी को कोर्ट में अपनी बात रखेंगे, कि इस मामले में सुनवाई 12 फरवरी के पहले हो।