News NAZAR Hindi News

अपडेट : मध्यप्रदेश में शिवराज मामा ने गद्दी गंवाई, कांग्रेस ने छुड़ाया पसीना

भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 साल से लगातार शासन करने वाले शिवराज सिंह चौहान को इस बार अपनी सरकार गंवानी पड़ी है। करीब 24 घण्टे बाद बुधवार सुबह पूरी हुई मतगणना में बीजेपी को करारा झटका लगा है।

 

कुल 230 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 114 सीट मिली हैं जबकि बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है।

दूसरी ओर बीजेपी 109 सीट लेकर पीछे रह गई है। देखना यह है कि कांग्रेस किसकी मदद से सरकार बनाने का दावा करती है। यहां बीएसपी व अन्य की 7 सीटें हैं जो तय करेगी कि सरकार किसकी बनेगी। देर रात कांग्रेस ने कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

इस बार किसानों की नाराजगी मामा पर भारी पड़ी है। व्यापमं घोटाले के कारण सरकार की छवि पर बेहद बुरा असर पड़ा। इसके अलावा हिंदुत्व के मुद्दे को हवा देने भी भाजपा को महंगा साबित हुआ है। राम मंदिर मुद्दे पर केवल दिलासा देने की नीति ने बीजेपी को झटका दिया है।