News NAZAR Hindi News

सनसनीखेज : लॉकडाउन की अवधि में अब तक 24 ने की आत्महत्या

दुमका। नोवेल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले दो माह से जारी लॉकडाउन के दौरान झारखंड के दुमका जिले में कम से कम 24 लोगों ने एक या किसी अन्य कारणों से आत्महत्या कर ली है।

जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार, लॉक डाउन की अवधि में ज्यादातर लोगों ने गले में फंदा लगाकर या जहर खाकर आत्महत्या की है। वहीं, देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा से पहले जिले में कुल 12 लोगों ने आत्महत्या की थी।

जिले में 24 मार्च से 24 मई के बीच कुल 24 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से 20 लोगों ने गले में फंदा लगा लिया, जबकि चार अन्य ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

वहीं, मनोचिकित्सकों का कहना है कि आत्महत्या की घटना भय, उदासी, नींद की कमी, क्रोध आदि से संबंधित हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखना, जिसमें समय पर खाना और सोना शामिल है। योग करने से तनाव और अवसाद से राहत मिल सकती है।