News NAZAR Hindi News

सिंहस्थ महाकुंभ : एयर इंडिया शुरू करेगा विशेष उड़ान

भोपाल। इस वर्ष आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए एयर इंडिया विशेष उड़ाने शुरू करने वाली हैं। विशेष विमान उपलब्ध होने से प्रदेश के बाहर से सिंहस्थ में आने वाले श्रृद्धांलुओं को काफी सुविधा मिलेगी।
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी के अनुसार 22 अप्रैल से एक माह के लिए दिल्ली एवं मुंबई से इंदौर तक सिंहस्थ विशेष उड़ान शुरू की जाएगी।

27 मार्च से भोपाल से मुंबई इवनिंग उड़ान भी शुरू हो रही है। श्री लोहानी ने बताया कि हमने भोपाल एवं इंदौर को हब एक्सपोस के रूप में विकसित करने का प्लान बनाया है लेकिन कार्गों की कोई योजना नहीं है।
इसके अलावा एयर इंडिया अगले साल से मध्यप्रदेश में इंटर स्टेट एयर सेवाएं शुरू करेगी। भोपाल से इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं खजुराहो तक एटीआर विमान चलाए जाएंगे।

भोपाल से हैदराबाद, पूना एवं बंगलुरू उड़ान भी वर्ष 2017 के अंत तक शुरू हो जाएगी। क्लीयरेंस मिलने के बाद इंदौर से दुबई उड़ान शुरू की जाएगी। श्री लोहानी ने बताया कि 17 जनवरी 2017 को हमें 787 के 6, 777 स्तर के 3 विमान एवं 29 एयर बस मिल जाएंगे। इन विमानों का उपयोग नए डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल रूटस पर किया जाएगा।