News NAZAR Hindi News

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल, सिख समाज में रोष


इंदौर। यूपी के लखीमपुर में सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट से बिगड़ा माहौल जैसे तैसे सामान्य हुआ कि अब मध्यप्रदेश में ऐसा ही मामला सामने आया है।

सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों ने सिख गुरुओं के चित्र के साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक चित्र लगाकर वायरल कर दिए। इससे सिखों में रोष है।

आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद नाराज सिख समाज के लोगों ने सोमवार शाम को रीगल तिराहे पर एकत्रित होकर एक साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर ज्ञापन दिया था।

सिख समाज के नागरिकों का कहना है कि दो-तीन दिन से सिखों के पहले गुरु नानकदेव महाराज और गुरु गोबिंद सिंह के चित्र अभद्र तरीके से वायरल किए जा रहे हैं।

इससे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष मनजीतसिंह भाटिया ने कहा सिख धर्म ने देश व धर्म के लिए बलिदान दिया है। कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर विवाद खड़ा करना चाहते हैं। महासचिव जसबीरसिंह गांधी ने कहा ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।