Breaking News
Home / भीलवाड़ा / ऐरवाल समाज की 40 साल से नहीं हो रही सुनवाई

ऐरवाल समाज की 40 साल से नहीं हो रही सुनवाई

airwal
मुख्य सचेतक गुर्जर को दिया ज्ञापन
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। अनुसूचित जाति सूची में चमार शब्द के पर्यायवाची के रूप में ऐरवाल शब्द शामिल करने की मांग लेकर पिछले 40 सालों से गुहार लगा रहे चमार/ऐरवाल समाज ने भीलवाड़ा में मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार कालू लाल गुर्जर को ज्ञापन दिया।

add kamal
ऐरवाल महासभा के जिला अध्यक्ष धनराज ऐरवाल मंगरोप, युवा जिला अध्यक्ष जीवन ऐरवाल कालूखेड़ा माण्डल व युवा जिला उपाध्यक्ष शिव लाल ऐरवाल माण्डल (जोगणिया रेस्टोरेंट) के नेतृत्व में समाजबंधुओं ने ज्ञापन सौंपा। जीवन ऐरवाल ने मुख्य सचेतक गुर्जर को बताया कि उनके समाज को 40 वर्षों से केवल आश्वासन ही मिलता आया है । उनका समाज आरक्षण सूची में किसी प्रकार के बदलाव की मांग नहीं कर रहा है, केवल चमार शब्द के पर्यायवाची के रूप में ऐरवाल शब्द को मान्यता देने की मांग कर रहा है।

airwal1
शिव लाल ने बताया कि समाजबंधु जिला प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल को ज्ञापन देने आए थे। मगर भदेल अचानक मांडलगढ़ चली गईं। इस पर मुख्य सचेतक गुर्जर को ज्ञापन दिया गया।
मंदिर विकास पर चर्चा 15 सितम्बर को
युवा अध्यक्ष जीवन ऐरवाल ने बताया कि अगले महीने 15 सितम्बर को राजस्थान के पवित्र स्थल त्रिवेणी नदी पर समाज के निर्माणधीन मंदिर को लेकर चर्चा की जाएगी। यह बैठक शाम से पूरी रात चलेगी। जीवन ने बताया कि बैठक में भीलवाड़ा जिले की सभी तहसीलों में महासभा अध्यक्ष बनाने पर भी चर्चा की जाएगी।

Check Also

मुस्लिम आक्रांताओं के मजहबी उन्माद का साक्षी अढ़ाई दिन का झोपड़ा

  अजमेर। अढ़ाई दिन का झोपड़ा आजकल चर्चा में है। सात मई को जैन आचार्य सुनील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *