Breaking News
Home / अजमेर / बीके कौल नगर में की साधना, बांटे 101 पौधे

बीके कौल नगर में की साधना, बांटे 101 पौधे

bk koul nagar
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नगर निगम अजमेर के वार्ड 4 के पार्षद राजेंद्र सिंह पंवार ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग को देश के जन-जन तक पहुंचाने के स्वप्न को साकार करने के क्रम में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सहयोग से 22 से 24 अगस्त तक 3 दिवसीय साधना शिविर का आयोजन बी के कौल नगर में किया।

bk koul nagar1

बुधवार को शिविर समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एडीए चेयरमैन शिवशंकर हेड़ा, उप महापौर संपत सांखला, मोदीराम सांखला, धर्मेन्द्र दुबे डीन भगवंत यूनिवर्सिटी, पंडित किशन भाई, घनश्याम पंचौली, योग प्रशिक्षक महेश जी, अपना संस्थान के जितेन्द्र शेखावत रहे।

add kamal

हेड़ा ने योग को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। सांखला ने इस प्रकार के शिविर और लगाने का आग्रह किया। महेश भैया ने सभी को पौधे लगाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ध्यान शिविर में 257 लोग लाभान्वित हुए। अपना संस्थान की ओर से 101 पौधे वितरित किए गए व पौधरोपण किया गया। अंत में सभी कार्यकर्ताओं व जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया गया।

Check Also

अयोध्या में श्री रामलला मंदिर की प्रतिष्ठा दोबारा की जाएगी : शंकराचार्य

अलवर। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा दोबारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *