Breaking News
Home / धर्म-कर्म / यहां वातानुकूलित पांडाल में विराजमान होंगी मां दुर्गा

यहां वातानुकूलित पांडाल में विराजमान होंगी मां दुर्गा

durga-mata
कूचबिहार। कूचबिहार दिनहाटा स्टेशन रोड के सार्वजनिक दुर्गोत्सव में मां दुर्गा वातानुकूलित पूजा पांडाल में विराजमान रहेगी। क्लब की स्वर्ण जयंती के अवसर पर पूजा कमेटी के सदस्यों ने इस बार दर्शकों को नायाब तोहफा देने के लिए पूजा पंडाल में कई खास विशेषताएं जोड़ी है। स्टेशन रोड का पूजा पांडाल भव्य मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है। नवद्वीप के कलाकार इस मंदिर का निर्माण कर रहे है। पिछले तीन महीनों से स्टेशन रोड का यह विशाल मंडप तैयार हो रहा है।

add
पाट की लकड़ी एवं बांस की मदद से पूरे मंडप को बनाया गया है। इस मंडप में संठी एवं बांस से छोटी छोटी नक्काशी की गई है। स्टेशन रोड की दुर्गा प्रतिमा को कुमारटोली के कलाकारों ने बनाया है। साथ ही चंदननगर की विख्यात लाइटिंग से मंडप में चार चांद लग गए है। इतना ही नहीं इन सब के साथ दर्शकों को मंडप में प्रवेश करते ही दर्शकों की थकान दूर करने के लिए पूरे मंडप को वातानुकूल बनाया गया है। पूजा कमेटी के संयुक्त सचिव असीम नंदी ने बताया कि इसबार हम दर्शनार्थियों के लिए जिले की सर्वश्रेष्ठ पूजा पेश करेंगे।

Check Also

आज होली पर इन टोटकों से बचकर रहिएगा, हो सकते हैं शिकार

न्यूज नजर डॉट कॉम दीपावली और दशहरे की तरह होली पर भी कई टोटके किए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *