Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान में भारतीय टीवी, रेडियो पर शुक्रवार से पूर्ण प्रतिबंध

पाकिस्तान में भारतीय टीवी, रेडियो पर शुक्रवार से पूर्ण प्रतिबंध

india-pak
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शुक्रवार से भारतीय टीवी और रेडियो कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। पाकिस्तानी मीडिया नियामक ने यह फैसला किया। साथ ही आगाह किया कि अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।

addadd-godreg
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (प्रेमा) ने बयान जारी कर कहा कि यह प्रतिबंध शुक्रवार दोपहर 3 बजे से लागू हो जाएगा। साथ ही कहा कि अगर किसी रेडियो या टीवी स्टेशन ने इस रोक का उल्लंघन किया तो उसका लाइसेंस बिना कोई कारण बताए निलंबित कर दिया जाएगा। प्रेमा ने यह फैसला पाकिस्तान सरकार के अनुरोध पर किया है।
इसके साथ ही प्रेमा ने परवेज मुशर्रफ सरकार के दौरान वर्ष 2006 में भारतीय मीडिया को दिए एकतरफा अधिकारों को रद्द करने का फैसला किया है।

Check Also

 20 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *