Breaking News
Home / breaking / मोबाइल खरीदने के बहाने अमेजॉन से की ठगी

मोबाइल खरीदने के बहाने अमेजॉन से की ठगी

amezon

नई दिल्ली। पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अमेजॉन से मोबाइल मंगाया और कुरियर पहुंचाने वाले को झांसा देकर डिब्बे में साबुन रखकर लौटा दिया।

add
गिरफ्तार शख्स के नाम मोहित और रॉबिन हैं। पुलिस के अनुसार मनोज नाम के व्यक्ति ने मधुविहार थाने में शिकायत की कि एक पते पर सैमसंग नोट 5 मंगवाया गया मगर कुछ तकनीकी कमियों का हवाला देकर मोहित और रॉबिन ने कुरियर का सामान लौटा दिया। जब ऑफिस में पैकेट खोला गया तो उसमें सैमसंग मोबाइल की जगह साबुन मिला। शिकायत कर्ता कुरियर कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय है।

add-godreg
पुलिस ने जब मोहित से थोड़ी कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर नकली पते पर सामान मंगवाया। जब कुरियर ब्यॉय को पता नहीं मिला तो उसने दिए मोबाइल पर फोन किया। दोनों ने उसे नए पते पर आने को कहा और फिर जब तक एक ने सामान पहुंचाने वाले को बातों में उलझाए रखा, दूसरे ने मोबाइल निकालकर डिब्कुबे में साबुन रख दिया। फिर बहाना बनाकर पैकेट लेने से मना कर दिया।

Check Also

 20 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *