Breaking News
Home / breaking / मोबाइल बदलवाने भेजा तो मिला खाली डिब्बा

मोबाइल बदलवाने भेजा तो मिला खाली डिब्बा

add kamal

 

भिण्ड। ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीनों के लिए शॉकिंग न्यूज है। उनके साथ किस स्टेज पर क्या चोट हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है।

img_20161222_122436

भिण्ड में ऑनलाइन मोबाइल सेट मंगाए जाने पर खराब निकलने के कारण जब एक उपभोक्ता ने उसे कंपनी को वापिस डाक विभाग के पार्सल के जरिए भेजा तो वह मोबाइल कंपनी के पास तो नहीं पहुुंचा लेकिन उसी उपभोक्ता को वापस आ गया। लेकिन उस पार्सल में मोबाइल सेट गायब था।

kewa-product

इस आशय की शिकायत अटेर रोड निवासी नीलेश श्रीवास ने डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व अन्य जिम्मेदार लोगों से की है।

शिकायती पत्र में कहा गया है कि मुख्य डाकघर की गलती से कीमती पार्सल चोरी होने की शिकायत लेने से डाक विभाग के अधिकारियों ने इनकार कर दिया।

इस संबंध में पत्र प्रधानमंत्री व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को भी भेजा है जिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

खास बात यह है कि डाक विभाग ने ट्रैकिंग के हिसाब से केवल 20 मिनिट में पार्सल भिण्ड से ग्वालियर कैसे पहुंचा दिया, जबकि यह दूरी 78 किमी है।

 

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …