Breaking News
Home / breaking / फ्लैट में चल रहा था वैश्यालय, छापा मारा तो यह सब हुआ

फ्लैट में चल रहा था वैश्यालय, छापा मारा तो यह सब हुआ

add kamal

 

 

मुंबई। नागपुर के नरेंद्र नगर परिसर में वेश्या व्यवसाय के ठिकाने पर अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने छापा मारा और इस छापे से बचने के लिए वेश्याओं का दलाल भागा और तीसरी मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई।

img_20161224_021739

गौरतलब है कि नागपुर शहर के नरेंद्रनगर में स्थित बालपांडे-ले आउट के एक फ्लैट में वेश्यालय चलाया जाता है। इसकी जानकारी जब अपराध शाखा के सुरक्षा विभाग को मिली तब वहां पर छापा मार दिया। छापामार कार्रवाई के दौरान दलाल अमर देशभ्रतार भागा और तीसरी मंजिल से उसने छलांग लगा दी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर सेक्स रैकेट चलाया जाता है। विभाग ने जाल बिछाया और छापा मार दिया। वेश्या व्यवसाय स्थल से दो युवतियों को वेश्या व्यवसाय के चक्रव्यूह से छुडाया गया है। इसी क्रम में पुलिस से बचने के लिए दलाल वहां भागा और तीसरी मंजिल से कूद पड़ा, पर उसे दो मंजिलों के बीच का अंतर समझ में नहीं आया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करके आगे की कार्रवाई के लिए उसे अस्पताल में भेज दिया है।

keva-0

Check Also

डॉ.छीपा को राज्यपाल ने दी डॉक्टरेट ऑफ़ साइंस की मानद उपाधि

अजमेर। कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व कुलपति चंदवरदाई नगर अजमेर निवासी शिक्षाविद् एवं नामदेव छीपा …