Breaking News
Home / breaking / कोटा में पेट्रोल पम्प पर लगी भीषण आग, जनहानि नहीं

कोटा में पेट्रोल पम्प पर लगी भीषण आग, जनहानि नहीं

IMG-20170220-WA0006

कोटा। कोटा के रंगबाडी रोड स्थित पेट्रोल पंप में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरा पेट्रोल पम्प जलकर राख हो गया।

add kamal

हादसा टेंकर से पेट्रोल खाली करने के दौरान हुआ। लेकिन शहर में अफवाह फैला गई कि विधायक पति के साथ पुलिस की मारपीट के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पम्प फूंक दिया।

इस दुर्घटना में एक कर्मचारी का हाथ तो झुलस गया पर जन हानि नहीं हुई। आग लपटें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी

। पेट्रोल पम्प से वाकिंग दूरी पर स्थित पुलिस थाने पर को सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आई पुलिस जाप्ता ने वहां जाकर भीड़ पर काबू किया और इस दौरान कई बार लाठी चार्ज भी करना पड़ा।

पुलिस ने पूरा मार्केट भी बंद करवा दिया। आग को काबू करने के लिए 13 दमकलों का सहारा लेना पड़ा।

keva bio energy card-1

आग की सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त व आई जी विशाल बंसल मौके पर पहुचे और घटना का जायजा लेकर अधिकारियों को आग पर काबू पाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। नगर निगम के अग्निशनम अधिकारी ने बताया कि 13 दमकल गाड़ियों की मदद से पेट्रोल पम्प की आग को काबू किया गया। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी गई थी।

Check Also

16 जून रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि,  वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …