Breaking News
Home / जोधपुर / साधु बना नीमच का ईनामी तस्कर गिरफ्तार

साधु बना नीमच का ईनामी तस्कर गिरफ्तार

sadhu
जोधपुर।  मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त और लंबे समय से फरार चल रहे एक व्यक्ति को बुधवार को पुलिस ने झंवर हलके में पकड़ा। वह साधु के वेश में रह रहा था। इस पर नीमच पुलिस ने 3500 का ईनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
झंवर पुलिस ने बताया कि लोरड़ी देजगरा का रहने वाला चेनदास पुत्र बंशीदास थाने का स्थाई वांरटी है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज है मगर वह लंबे समय से फरार था। आज सुबह सूचना मिली कि वह झंवर हलके है। इस पर थानाधिकारी सोमकरण ने मय जाप्ता उसे पकडऩे में कामयाबी हासिल की।

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ मध्यप्रदेश के नीमच में भी एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज हो रखा है। वह नीमच पुलिस का वांटेड होने के साथ उस पर 3500 का ईनाम भी घोषित हो रखा है। उसे जल्द ही नीमच पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा।

Check Also

अयोध्या में श्री रामलला मंदिर की प्रतिष्ठा दोबारा की जाएगी : शंकराचार्य

अलवर। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा दोबारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *