Breaking News
Home / breaking / जुए के दांव में पत्नी को हारा, जीतने वाले दोस्त रोज कर रहे गैंगरेप

जुए के दांव में पत्नी को हारा, जीतने वाले दोस्त रोज कर रहे गैंगरेप


इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस उप महानिरीक्षके की जनसुनवाई में एक महिला ने अपने पति पर संगीन आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। उसके जुआरी पति ने महाभारत के युधिष्ठिर की तर्ज पर उसे दांव पर लगा दिया। वह दांव हार गया जीतने वाले जुआरियों में महिला के साथ गैंगरेप किया।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति उसे जुए में अपने दोस्तों से हार गया है। इसके बाद से ही पति के दोस्त उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक (इंदौर पूर्व क्षेत्र) अवधेश गोस्वामी ने बताया कि एक महिला ने जनसुनवाई में पहुंच कर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जब महिला ने इस बारे में पति का विरोध किया तो उसने बेटी को भी दांव पर लगाने की धमकी दी। पीडित महिला परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची। इस शिकायत पर महिला पुलिस थाना प्रभारी ज्योति शर्मा को जांच सौंपी गई है।

 

मिलती-जुलती खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

पत्नी को जुए में 2 बार हारा, मगर इस वजह से इज्जत बच गई

 

Check Also

डॉ.छीपा को राज्यपाल ने दी डॉक्टरेट ऑफ़ साइंस की मानद उपाधि

अजमेर। कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व कुलपति चंदवरदाई नगर अजमेर निवासी शिक्षाविद् एवं नामदेव छीपा …