इस्तांबुल। तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के हवाई अड्डे पर हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। यह ताजा जानकारी एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी इस्तांबुल में स्थित सबीहा गोकसन हवाई अड्डे के टरमैक पर हुए विस्फोट में हवाई अड्डा की सफाईकर्ता जहरा यमाक (30) की मौत हो गई है । विस्फोट के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा उपाए कड़े कर दिये गए हैं। वहां पुलिस दस्तों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस का एक हेलिकॉप्टर भी वहां पहुंच गया है। एक अन्य हेलीकॉप्टर अतातुर्क हवाई अड्डे की ओर रवाना किया गया है।
विशेषज्ञों द्वारा घटना-स्थल की और कुछ विमानों की जाँच की जा रही है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, पार्किंग क्षेत्र में खड़े किसी विमान में विस्फोट हुआ था, लेकिन अधिकारियों द्वारा इस जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है। वही विस्फोट-स्थल पर कोई यात्री मौजूद नहीं था। हवाई अड्डा सामान्य रूप से काम कर रहा है।