Breaking News
Home / breaking / आज रात से राजस्थान रोडवेज में महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त सफर, मगर ध्यान रखें ये बातें

आज रात से राजस्थान रोडवेज में महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त सफर, मगर ध्यान रखें ये बातें


जयपुर। आज रात 12 बजे से महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण और एक्सप्रेस बसों में प्रदेश की सीमा में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। राज्य की वसुंधरा सरकार ने हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर यानी 7 अगस्त के लिए यह तोहफा दिया है।


ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यह सुविधा रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक मिलेगी।
इस दौरान महिलाएं एसी और वोल्वो बसों में मुफ्त सफर नहीं कर सकेंगी। इसके लिए निगम ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए।


निगम के कार्यकारी प्रबंधक सुधीर भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के बाद रक्षाबंधन पर रोडवेज की ओर से संचालित समस्त साधारण एवं दु्रतगामी बसों में राजस्थान की सीमा में नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पहले टिकट आरक्षित करवाने पर भी महिलाओं को नि:शुल्क टिकट दिया जाएगा।
रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को वोल्वो की सुविधा पिछले दो साल से बंद है। इसके अलावा पिछली बार रोडवेज की एसी बसों में महिलाओं को यह सुविधा दी गई थी लेकिन इस बार इसे भी बंद कर दिया गया है।

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …