Breaking News
Home / breaking / राखी बांधने के लिए केवल दो-ढाई घण्टे का मुहूर्त, यह रहेगा भद्रा और सूतक का समय

राखी बांधने के लिए केवल दो-ढाई घण्टे का मुहूर्त, यह रहेगा भद्रा और सूतक का समय

 

इस बार रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सिर्फ 2 घंटे 45 मिनट ही मिलेंगे। उसमें भी अगर शुभ और मंगलकारी समय को शामिल कर लें तो मात्र ढाई घंटे ही राखी बांधने का समय मिलेगा।

श्रावण पूर्णिमा पर रात 10.52 बजे श्रवण नक्षत्र मकर राशि पर खंड चंद्रग्रहण लग रहा है। यह मध्य रात्रि 12.48 बजे तक बना रहेगा। धर्मशास्त्रीय विधान के अनुसार चंद्रग्रहण से 9 घंटे और सूर्य ग्रहण में 12 घंटे पहले तक सूतक होता है। रक्षा बंधन के दिन 7 अगस्त को दोपहर 1.53 बजे से चंद्रग्रहण का सूतक काल आरंभ हो जाएगा।

राखी बांधने के लिए मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना होगा। दिन में 11.30 से 1.52 बजे तक (2 घंटे 22 मिनट) के बीच राखी बांधी जा सकेगी।

हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि ग्रहण काल के दौरान भगवान की आराधना नहीं करनी चाहिए। वहीं इस दौरान कोई शुभ काम नहीं किया जाता। ऐसा माना जाता है कि चंद्रग्रहण कुंवारों के लिए अच्छा नहीं होता है क्योंकि सुंदरता का प्रतीक चंद्रमा तो श्रापित है और जो भी कुंवारा लड़का या लड़की उसे देखता है तो उसकी शादी या तो रूक जाती है या बहुत मुश्किलों से तय होती है। कहा जाता है कि इस दौरान किए गए काम से इंसान का नुकसान और अहित ही होता है इसलिए चंद्रग्रहण से पहले और ग्रहण तक हर अच्छे काम नहीं करने चाहिए।

यह भी पढ़ें

चन्द्रग्रहण के बाद क्या होगा ? भूकम्प, दुर्घटना और सत्ताधीशों के अनिष्ट की आशंका

रक्षाबंधन पर चन्द्रग्रहण का क्या रहेगा प्रभाव, जानिए, ज्योतिष शास्त्र की नजर में

इस बार चीनी राखियों का बहिष्कार होगा, केवल मौली बांधेंगी बहनें

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …