Breaking News
Home / breaking / योगी सरकार ने गड़बड़ी पर 46 मदरसों का ‘दाना-पानी’ रोका, विवाद होने के आसार

योगी सरकार ने गड़बड़ी पर 46 मदरसों का ‘दाना-पानी’ रोका, विवाद होने के आसार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को प्रदेश के 46 मदरसों को मिल रहे अनुदान पर रोक लगा दी है। ये मदरसे नियमानुसार काम नहीं कर रहे थे। सरकार के इस कदम पर विवाद खड़ा होने का अंदेशा पैदा हो गया है।

 

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी के अनुसार यह कार्रवाई एक जांच के बाद की गई, जिसमें यह सुझाव दिया गया था कि मदरसे अपने लिए निर्धारित मानदंडों के भीतर कार्य नहीं कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार 560 मदरसों को अनुदान राशि देती है। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जिलाधिकारियों, स्कूलों और अल्पसंख्यक कल्याणकारी अधिकारियों के समिति से पूछा है कि वह बताए कि अनुदान राशि का कहां उपयोग किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि जिला स्तर समितियों द्वारा दो महीने की जांच के बाद 46 मदरसों की अनुदान राशि के साथ ही शिक्षकों का वेतन भी रोक दिया गया है।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …