Breaking News
Home / breaking / बच्चों के झगड़े दो समुदाय फिर आमने-सामने, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

बच्चों के झगड़े दो समुदाय फिर आमने-सामने, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा


भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा कस्बे में सदर बाजार स्थित खटीक मोहल्ले में धुलंडी की रात बच्चों के झगड़े को लेकर माहौल गरमा गया और दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए।

झगड़े में दोनों गुटों के एक-एक युवक घायल हो गए। उन्हें सेटेलाइट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विवाद की सूचना पर कर मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को खदेड़ा।

भीलवाड़ा कॉलेज मैदान में दो समुदाय के बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बात को लेकर देर शाम फूलडोल मेले में दोनों पक्षों के बच्चों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इस पर समुदाय विशेष के युवक खटीक मोहल्ला पहुंचे तो महिलाओं ने युवकों को पीटकर भगा दिया।

ये युवक बाद में हथियारों से लैस होकर वापस लौटे तो विवाद भड़क गया। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सांवरिया और सीआई देरावरसिंह जाप्ता लेकर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …