Breaking News
Home / breaking / बड़ी खबर : नेपाल में एयरपोर्ट पर विमान हादसा, जिंदा जले 50 यात्री

बड़ी खबर : नेपाल में एयरपोर्ट पर विमान हादसा, जिंदा जले 50 यात्री

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त यूएस-बांग्ला एयरलाइंस के विमान में सवार कई यात्रियों के शव बुरी तरह जली हुई हालत में मिले हैं।

हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में 78 लोग थे जिनमें से 17 लोगों को बचा लिया गया है। अभी तक मृतकों तथा झुलसे यात्रियों की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार विमान संख्या एस 2-एजीयू, बोम्बार्डियर दाश 8 क्यू400 हवाई अड्डा पर उतरते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों तथा वीडियो में हवाई पट्टी से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार यह हादसा स्थानीय समय के मुताबिक अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर हुआ।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …