Breaking News
Home / जयपुर / जयपुर में सुबह और शाम पतंग उड़ाने पर रोक

जयपुर में सुबह और शाम पतंग उड़ाने पर रोक

kite
जयपुर। जिला प्रशासन ने मकर संक्रान्ति पर चीनी मांझे से संभावित दुर्घटनाओं और पक्षियों को बचाने के लिए जयपुर में प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक एवं सांयकाल 5 बजे से 7 बजे पतंग उड़ाने पर रोक लगा दी है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) राजीव जैन के अनुसार यह आदेश आगामी 31 जनवरी को प्रात: सात बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने चीनी मांझे के उपयोग से होने वाले पक्षियों को और अन्य मानवीय नुकसान की रोकथाम के लिए प्रशासनिक, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दस दल गठित कर आज से कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। जैन के निर्देश पर गठित दलों ने जयपुर शहर में चीनी मांझा, प्लास्टिक का पक्का मांझा व अन्य सिंथेटिक मांझे के प्रयोग की रोकथाम के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है।
नेचर क्लब राजस्थान के डॉ. सूरज जिद्दी ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा चीनी मांझे एवं धातु लगे मांझा के भण्डारण एवं विक्रय नहीं करने के लिये संबंधितों को समझाइश की जा रही है। वहीं आमजन को इसका उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *