Breaking News
Home / breaking / फिर बिगड़ा मौसम, अमरनाथ यात्रा रोकनी पड़ी

फिर बिगड़ा मौसम, अमरनाथ यात्रा रोकनी पड़ी

बालटाल। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। पहलगाम और बालटाल के रास्तों में भूस्खलन होने के कारण श्रद्धालुओं को आगे जाने की अभी अनुमति नहीं है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक बारिश और फिसलन की वजह से तीथर्यात्रियों को बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों पर ही रोक दिया गया है।
मालूम हो कि मंगलवार को भूस्खलन की चपेट में आने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें दो श्रद्धालुओं के शवों को बरामद किया गया, जबकि अन्य तीन के शव बुधवार को बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान की जा रही है।
सेना और सुरक्षाबलों के जवान अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

Check Also

खुले आसमां तले काटनी पड़ी रही रातें, कैंप में रुके चारधाम तीर्थयात्रियों का हंगामा

ऋषिकेश। इस बार चार धाम यात्रा पटरी से उतर चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों की अदूरदर्शिता …