Breaking News
Home / राजस्थान / फुसलाकर लेकर गया और जंगल में किया बलात्कार

फुसलाकर लेकर गया और जंगल में किया बलात्कार

rape 1
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुण्डाल निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि वह रविवार रात्रि को अपने परिवार के साथ सोया था। रात्रि को एक बजे वह उठा और पुत्री को नहीं देखा तो बाहर लघुशंका करने की आशंका पर वह पुन: सो गया गया था। सुबह वह अपने काम पर चला गया। दोपहर को फोन आया कि उसकी पुत्री रात से ही गायब है। इस पर वह गांव गया और तलाशने का काम किया तो इसी दौरान पता चला कि गांव के ही हिरालाल के घर पर आया और उसके साले का लडक़ा लक्ष्मण गमेती भी रात्रि से ही गायब है। इस पर लक्ष्मण को फोन किया तो उसने नयाखेड़ा गांव में बुलाया। जहां पर उसकी नाबालिग पुत्री बैठी थी। पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी लक्ष्मण उसे रात्रि को ही अपने साथ बहला-फुसलाकर लेकर गया और जंगल में बलात्कार किया। सुबह नयाखेड़ा गांव में छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Check Also

थानेदार के नाम पर घूस लेते पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के पुलिस कांस्टेबल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *