Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / नामदेव समाज का मेला 11 व 12 फरवरी को

नामदेव समाज का मेला 11 व 12 फरवरी को

namdev samaj
सिरोही। शिवगंज में संत शिरोमणी नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस एवं नामदेव छीपा समाज का स्नेह सम्मेलन (वार्षिक मेला) 11 व 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
नामदेव ठाकुरजी मंदिर कमेटी शिवगंज के तत्त्वावधान में आयोजित इस समारोह की जानकारी देते हुए अध्यक्ष मदनकुमार सोलंकी व सचिव शंकरलाल सोलंकी ने बताया कि दो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

ये होंगे कार्यक्रम
11 फरवरी को शाम 5 बजे मंदिर कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद 7 बजे भोजन प्रसादी होगी। रात 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। रात्रि 11 बजे आमसभा की बैठक व मंदिर कमेटी के चुनाव होंगे।
अगले दिन 12 फरवरी को सुबह 9 से 10 बजे तक चाय-नाश्ता होगा। इसके बाद सुबह 10.30 बजे से मेले की साधारण बैठक में व्यवस्था प्रदाताओं व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे व कोषाध्यक्ष आय-व्यय का ब्योरा पेश करेंगे। चढ़ावे की बोलियां लगाई जाएंगी।
दोपहर 1 बजे ठाकुरजी की महाआरती के बाद नामदेव महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद भोजन प्रसादी व मेले का विसर्जन होगा।

इन्हें करेंगे सम्मानित
सत्र 2014-15 की दसवीं या इससे उच्च कक्षा में 60 प्रतिशत व उससे ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 31 जनवरी तक अपनी अंकतालिका की प्रमाणित प्रतिलिपि जमा करानी होगी।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *