Breaking News
Home / breaking / मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, किसी स्टूडेंट को अधगंजा किया तो किसी को बनाया मुर्गा

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, किसी स्टूडेंट को अधगंजा किया तो किसी को बनाया मुर्गा

सहारनपुर। सहारनपुर में सरसावा थाना क्षेत्र के पिलखनी में स्थित शेखुल हिन्द मौलाना मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के बाल काटकर उन्हें अधगंजा कर दिया।

मामला तूल पकड़ने के बाद प्रधानाचार्य ने जहां जांच कमेटी गठित कर दी है, वहीं पुलिस एसएसपी ने भी जांच के आदेश दिए हैं।

कॉलेज में वर्ष 2016-17 के एमबीबीएस के छात्रों ने 2018 बैच के जूनियर छात्रों के साथ बीती रात उनके कमरों में जाकर रैगिंग के नाम पर जमकर उत्पीड़न किया। रैगिंग के नाम पर उनके बाल काटना, मुर्गा बनाना, आधा सिर गंजा करना जैसी हरकतें की गई।कुछ छात्रों के साथ मारपीट भी की गई।

पीड़ित छात्रों की संख्या 40 से 48 बताई जा रही है। मामले को लेकर कॉलेज प्राचार्य डॉ अरविंद त्रिवेदी ने मीडिया से कहा कि कॉलेज में रैगिंग रोकने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी का गठन हो चुका है। जिसकी बैठक चल रही है। कमेटी के निर्णय के आधार पर दोषी छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। वहीं एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओको जांच सौंप दी है।

Check Also

पड़ोसी ने महिला का नहाते हुए वीडियो बनाया, धमकाकर किया दुष्कर्म

   मेरठ। जिले के पल्लवपुरम में महिला के बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उससे दुष्कर्म …