Breaking News
Home / अजमेर / ‘उमंग’ से किया 54 यूनिट रक्तदान

‘उमंग’ से किया 54 यूनिट रक्तदान

blood camp1
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग के स्वैछिक रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान किया गया । क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि कोटड़ा आज़ाद नगर स्थित गणपति गार्डन में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के ब्लड बैंक एवं जनाना हॉस्पिटल की टीम ने रक्त संग्रहित किया।

blood camp

कार्यक्रम संयोजक महेंद्र जैन मित्तल के अनुसार शिविर में आज़ाद नगर विकास समिति, ज्ञानविहार विकास समिति, कोटड़ा आवासीय योजना विकास समिति, राधा विहार विकास समिति एवं हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य) समिति का सहयोग रहा । सह संयोजक लायन राजेंद्र गांधी ने बताया की सभी रक्तदाताओं को क्लब की ओर से प्रमाण पत्र एवं समृति चिन्ह दिए गए। इस अवसर पर सूरज चाहुजा, मनीष बंसल, प्रकाश सोनी, राकेश शर्मा, दीपक दोषी, राजेश यादव, हरि ओम शर्मा, श्यामसुन्दर जोशी, गुमानसिंह यादव, अशोक टाक, अनिल चौहान, राजेंद्र सिंह राठोड़, हेमंत बरी, अनिल गोयल सहित अन्य ने सहयोग किया। सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता विजय यादव, गौरव शर्मा, अमरसिंह राठौड़, शत्रुंजय धूपिया ने भी शिविर में सेवाएं दीं ।

Check Also

अवैध खनन की खनकार, अजमेर आईजी मैडम को फटकार

सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर नए-नए मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा ने चंद महीनों में ही परिपक्वता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *