Breaking News
Home / breaking / सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन

सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली। बीजेपी की तेज तर्रार नेत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली। वह काफी समय से अस्वस्थ थीं। उन्हें सीने में दर्द की वजह से एम्स में भर्ती कराने की खबर मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन, विदेश मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई नेता पहुंच गए थे। उनके निधन की खबर मिलते ही बीजेपी समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी एम्स पहुंच गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

सुषमा ने बीमारी की वजह से इस बार मंत्री पद नहीं लिया था जबकि पिछली मोदी सरकार के कार्यकाल में विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने विभिन्न मंचों से पाकिस्तान को करारे जवाब दिए थे। साथ ही भारत में इलाज कराने आने वाले कई पाकिस्तानियों को वीजा जारी कराकर उनके दिलों पर छाप छोड़ी।

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …