Breaking News
Home / breaking / गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नौ डूबे

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नौ डूबे

गांधीनगर। गुजरात में आज गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अलग अलग तीन घटनाओं में कम से कम 9 लाेग डूब गए।

पुलिस ने बताया कि अरावल्ली जिले के धनसुरा तालुका के खडोल गांव में छह युवक वात्रक नदी में डूब गए। इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए जबकि देर शाम तक चार अन्य की तलाश जारी थी।

गांधीनगर में कराई टैंक रोड के निकट साबरमती नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान अहमदाबाद के निकोल निवासी दो युवक डूब गए। एक अन्य घटना में अहमदाबाद के निकट भाट के पास एक युवक इसी तरह से डूब गया।

ज्ञातव्य है कि राज्य में गणेश चतुर्थी के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के क्रम में हर साल बड़ी संख्या में लोगों, विशेष तौर पर युवकों की डूब कर मौत हो जाती है।

Check Also

थानेदार के नाम पर घूस लेते पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के पुलिस कांस्टेबल …