Breaking News
Home / breaking / स्वामी नारायण संप्रदाय के 11 साधु कोरोना से संक्रमित

स्वामी नारायण संप्रदाय के 11 साधु कोरोना से संक्रमित

अहमदाबाद। राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान स्वामीनारायण संप्रदाय के 11 साधु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
स्वामी नारायण संप्रदाय का मंदिर गुजरात के मणिनगर इलाके में है। संक्रमित पाए गए सभी साधु मणिनगर पंथ के हैं।
 
अहमदाबाद नगर निगम के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजस शाह ने बताया कि संक्रमित पाए गए 5 साधु अहमदाबाद में मणिनगर मंदिर के परिसर में रह रहे थे। जबकि 6 अन्य साधुओं में से 5 अहमदाबाद के न्यू रानिप इलाके में और एक बावला गांव में रह रहे थे। डॉ. शाह ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी 11 साधुओं का फिलहाल अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Check Also

पड़ोसी ने महिला का नहाते हुए वीडियो बनाया, धमकाकर किया दुष्कर्म

   मेरठ। जिले के पल्लवपुरम में महिला के बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उससे दुष्कर्म …