Breaking News
Home / breaking / शर्मनाक : कुएं में दबे श्रमिक का शव 84 दिनों बाद बाहर निकाला जा सका

शर्मनाक : कुएं में दबे श्रमिक का शव 84 दिनों बाद बाहर निकाला जा सका

पाली। राजस्थान में पाली जिले के कानपुरा गांव में कुएं में काम करते समय मिट्टी ढहने से दबे श्रमिक मुपाराम का शव 84 दिनों के बाद आज बाहर निकाला जा सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मूपाराम गत 27 सितम्बर को कुएं में काम करते समय मिट्टी ढ़हने से 90 फीट नीचे दब गया था। शव को बाहर निकालने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यु आपरेशन चलाया था। इसके लिए एसडीआरएफ की जोधपुर टीम को मौके पर बुला लिया था। टीम सदस्यों समेत नगर पालिका जमादार प्रकाश हरिजन एवं हरिभाई बलवना ने कुंए मे उतर शव को बाहर निकाला।

90 फीट गहरे कुएं से 84 दिन बाद शव को निकाला जा सका। जिसका शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रदेश में संभवत ऐसा पहला मामला है जब कुएं में दबे हुए शव को इतने दिन बाद बाहर निकाला गया।

Check Also

यह कैसा खेल ? पाकिस्तान से मिला सुसाइड करने का टास्क, युवक ने की आत्महत्या

फरीदाबाद। पाकिस्तान से ऑनलाइन चैट पर मिले टास्क को पूरा करते हुए फरीदाबाद के एक …