Breaking News
Home / breaking / आपत्तिजनक कॉमेडी शो करना पड़ा महंगा, 5 गिरफ्तार

आपत्तिजनक कॉमेडी शो करना पड़ा महंगा, 5 गिरफ्तार

इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस द्वारा आपत्तिजनक कॉमेडी करने के आरोप में गिरफ्तार पांच आरोपियों को आज यहां की एक अदालत ने आगामी 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

लोक अभियोजक अकरम शेख के अनुसार जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमन सिंह भूरिया की अदालत में इन पांचों आरोपियों को आगामी 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इससे पहले कल रात को यहां 56 दुकान स्थित एक रेस्टोरेंट में बगैर अनुमति के कॉमेडी शो आयोजित करने के आरोप में इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से मुख्य आरोपी मुन्नवर फारुकी निवासी जूनागढ़ गुजरात के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की है। एक संगठन से जुड़े लोगों की शिकायत पर इन्हें कल रात गिरफ्तार किया गया था।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …