Breaking News
Home / breaking / अटल टनल के पास चला बर्फीला तूफान, ट्यूरिस्ट को सुरक्षित निकाला

अटल टनल के पास चला बर्फीला तूफान, ट्यूरिस्ट को सुरक्षित निकाला

मनाली। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मौसम बिगड़ना शुरू हो गया है। बर्फबारी के बाद ब्लैक आइसिंग के साथ अब बर्फीला तूफान अटल टनल से गुजरने वाले वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। करीब 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बर्फानी हवाएं सैलानियों के साथ सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों के लिए चुनौती बन गई है। पहाड़ों में बिगड़े मौसम का असर समूचे उत्तर भारत में नजर आ रहा है। कई राज्य शीतलहर की चपेट में आ गए हैं।
 गुरुवार शाम को अटल टनल रोहतांग नार्थ पोर्टल के समीप के पर्यटक वाहन बर्फीली तूफान के चपेट में आ गए। हालांकि, पुलिस की मदद से सभी पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाल कर मनाली पहुंचाया गया।
एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा के मुताबिक दोपहर बाद अटल टनल होकर गुजरने वाले वाहनों को नार्थ पोर्टल के समीप बर्फीले तूफान से सामना करना पड़ा। तूफान की गति इतनी तेज थी कि कई वाहन चलते-चलते हिलने लगे। बर्फीले तूफान के कारण दृश्यता भी कम हो गई थी। लेकिन पुलिस जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सभी सैलानियों को सुरक्षित अटल टनल पार कर मनाली तक रवाना किया है।

Check Also

खुले आसमां तले काटनी पड़ी रही रातें, कैंप में रुके चारधाम तीर्थयात्रियों का हंगामा

ऋषिकेश। इस बार चार धाम यात्रा पटरी से उतर चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों की अदूरदर्शिता …