Breaking News
Home / breaking / बर्फ में दबे मिले दो पर्यटकों के शव, नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे

बर्फ में दबे मिले दो पर्यटकों के शव, नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे

 

औली। यहां से काफी दूर स्थित गौरसों बुग्याल में शनिवार को दो पर्यटकों के शव बर्फ में दबे हुए मिल हैं। सूचना पाकर एसडीआरएफ और जोशीमठ पुलिस ने शव बरामद किए हैं। मौत का कारण ठंड बताया जा रहा है।

 
क्षेत्र में संचार सेवा न होने और औली से गौरसों की दूरी अधिक होने के कारण शव बरामद करने में काफी परेशानी आई है।
 
जानकारी के मुताबिक थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक औली पहुंचे थे, इनमें से कुछ घुमक्कड़ पर्यटक सुदूर गौरसों बुग्याल पहुंच गए थे। चारों ओर से जंगल से घिरे गौरसों में अभी भी करीब एक फीट बर्फ जमी है। यहां रात्रि ठहरने की सुविधा नहीं है।

Check Also

थानेदार के नाम पर घूस लेते पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के पुलिस कांस्टेबल …