Breaking News
Home / breaking / लातूर जिले में पानी लेने के लिए लाइन में खड़ी महिला की मौत

लातूर जिले में पानी लेने के लिए लाइन में खड़ी महिला की मौत

latoor

मुंबई। महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिले लातूर के चाकूर तहसील के अटोला गांव में बुधवार को एक बोरवेल से पानी लेने के लिए लाइन में खड़ी केवलबाई कांबले (45) नामक एक महिला की मौत हो जाने का समाचार मिला है। इस आशय की पुष्टि एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने की है।

लातूर जिले पानी की भीषण किल्लत है। पानी की किल्लत को दूर करने के लिए वहां पर ट्रेन से पानी पहुंचाया गया है। बावजूद इसके जिले के चाकूर तहसील के अटोला गांव में पानी के लिए कतारें लगी हुई हैं। इन्हीं कतारों में केवलबाई कांबले पानी लेने के लिए दो घंटे से लाइन में खड़ी थी कि अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी । बेहोशी की हालत में उसे लातूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि लातूर जिले के कई इलाकों में पानी की किल्लत इतनी बढ़ी गई है कि अब खूनी संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए लातूर जिले के कई इलाकों में 31 मई तक धारा 144 लगा दी गई है। इसके तहत 20 पानी टैंकों के आसपास के क्षेत्रों में पांच से ज्यादा लोगों के इक_ा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसका मकसद लातूर नगर निगम द्वारा संचालित टैंकों के आसपास पानी के मुद्दे पर किसी संभावित हिंसा से निपटना है।

संबंधित समाचार के लिए क्लिक करें http://www.newsnazar.com/get-together/%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B5-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%9C-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%85%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%AA

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *