Breaking News
Home / breaking / अब नेपाल जाकर टुन्न होकर आ रहे हैंं बिहार के शराबी

अब नेपाल जाकर टुन्न होकर आ रहे हैंं बिहार के शराबी

wine
सुपौल। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद पियक्कड़ों की नींद हराम हो गई है। भलें ही बिहार के किसी भी शहर या ग्रामीण इलाके में लोगों को शराब नही मिल रहा हो, लेकिन पीने के लिए शराबी पड़ोसी देश नेपाल को अपना शरण स्थली बना रहे है।
जी, हां! भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी, उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस के जवानों के द्वारा पूर्ण शराबबंदी के मद्देनजर पूर्णतया सख्ती बरती जा रही है। वाबजूद सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल और वीरपुर के भीमनगर से महज 5 मिनट की दूरी तय कर दर्जनों लोग शराब पीने के लिए नेपाल घुस जाते है। ऐसे में शराब पीकर लौटना भी इन शराबियों के लिए किसी आफत से कम नही होता।
सुपौल जिले के उत्पद अधीक्षक किशोर साह के अनुसार 50 से अधिक शराबी जेल जा चुके है। वहीं, भीमनगर के शैलेशपुर बीओपी के समीप से एक साथ सात शराबियों को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस सफलता को लेकर संपूर्ण सुपौल व आसपास के जिलों के शराबियों में हड़कम्प मचा हुआ है। पियक्कड़ों की धर-पकड़ जारी है।

Check Also

 15 मई बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण मेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *