Breaking News
Home / breaking / संघ प्रमुख से मिले भाजपा संगठन मंत्री, तीन घण्टे तक हुई चर्चा

संघ प्रमुख से मिले भाजपा संगठन मंत्री, तीन घण्टे तक हुई चर्चा

khemraj nama solanki add
कानपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) की सात दिवसीय चल रही बैठक में जहां संघ के विस्तार व आगामी प्रवासों के कार्यक्रम तय किए जा रहें है। यूपी चुनाव की रणनीति पर भी संगठन की पैनी नजर है। सूत्रों के मुताबिक देर रात भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल संघ प्रमुख से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि लगभग तीन घंटे की बैठक में यूपी को लेकर गहन चर्चा की गई।

bhagwat
बिठूर स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सात दिवसीय बैठक 10 जुलाई से चल रही है। जिसमें पूरे देश के प्रांत प्रचारक व अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। जिससे यह माना जा रहा है कि यूपी के आगामी चुनाव को लेकर सर संघचालक मोहन भागवत पदाधिकारियों के बीच चर्चा करेगें। सूत्रों की अगर माने तो वर्तमान हालातों पर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या की सक्रियता पर भी बातचीत की गई। तो वहीं मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी मंथन किया गया। सूत्रों का यहां तक कहना है कि मुख्यमंत्री के चेहरे से लेकर राष्ट्रीय, प्रादेशिक व स्थानीय स्तर के मुद्दों की सूची बनाई जा रही है। जिससे चुनाव के दौरान समय-समय पर अन्य राजनीतिक पार्टियों पर हमला किया जा सके और चुनाव पार्टी के पक्ष में जाए।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *