News NAZAR Hindi News

इस गांव में 50 सालों में एक भी बच्चा नहीं जन्मा, फिर भी बढ़ रही है आबादी, जानिए कैसे

हमारा देश अजब-गजब मान्यताओं से भरा पड़ा है। कई टोटके, आशंकाएं, शगुन-अपशगुन से गुंथी है हमारी जिंदगी। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे हैं जहां पिछले 50 सालों में एक भी बच्चा नहीं जन्मा, फिर भी गांव की आबादी बढ़ रही है। जी हां, यह मुमकिन है।

मध्यप्रदेश में भोपाल से करीब 70 किमी की दूरी पर राजगढ़ का सांका जागीर गांव में ग्रामीणों का मानना है कि अगर बच्चा गांव की सीमा के अंदर पैदा होगा तो या तो उसकी मौत हो जाएगी या फिर वह शारीरिक रूप से निशक्त हो जाएगा। पिछले 50 सालों से ग्रामीण इस आशंका से जूझ रहे हैं।

यह निकाला तोड़
गांव में जब भी किसी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होती है तो उसे गांव की सीमा से बाहर ले जाते हैं। सीमा के बाहर ग्रामीणों ने एक कमरा बनवा रखा है, जहां प्रसव कराया जाता है। सुरक्षित प्रसव के कुछ घण्टे बाद जच्चा बच्चा को गांव की सीमा में प्रवेश कराकर घर पहुंच दिया जाता है। इस तरह बच्चे का जन्म गाँव में तो नहीं होता लेकिन गांव की आबादी जरूर बढ़ जाती है। वाकई है ना अजब मान्यता।