News NAZAR Hindi News

इस झील में पानी की जगह बहता है झाग, लगती है आग


बेंगलूरु। भारत में एक झील ऐसी भी है जिसमें पानी की जगह झाग ही झाग दिखता है। यह बेहद जहरीला है। कई बार तो यह इसके ऊपर बने पुल को पूरी तरह से ढक लेता है। एक-दो बार गंदगी के चलते इसमें आग की भयानक लपटें भी नजर आ चुकी हैं। जब इसमें आग लगती है तो वह भी झाग के साथ बहने लगती है। दरअसल, 9 हजार एकड़ में फैली यह झील प्रदूषण के चलते ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है। कुछ दिनों पहले इसमें अचानक आग की लपटें उठने लगीं और काफी देर तक सुलगती रहीं।
कैसे बनता है झाग
बेलंदूर लेक में यहां की फैक्ट्रियों से बहने वाला डीजल, पेट्रोल, ग्रीस, डिटरजेंट और जहरीली गंदगी बहकर आती है। इसके बाद मीथेन की परत जल के ऊपरी स्तर पर बढ़ जाने से आग जैसी स्थिति उत्पन्न होती रहती है। इस जहर के कारण इसमें पाई जाने वाली मच्छलियां मर चुकी हैं। बता दें कि इसमें रोज 500 मैट्रिक लीटर कचरा व गंदा पानी सीधे आता है।