News NAZAR Hindi News

इस भारतीय ने 60 करोड़ रुपए में खरीदी कार की नंबर प्लेट

नई दिल्ली। कई लोग लग्जरी कारों के बड़े शौकीन होते है। वह लग्जरी कार खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहा देते है। लेकिन हाल ही में एक कारोबारी ने कार की नंबर प्लेट पर 60 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। जी हाँ, भारतीय कारोबारी बलविंदर सिंह साहनी ने 60 करोड़ रुपए में नंबर प्लेट खरीदी है। इसके बाद बलविंदर सिंह साहनी दुनिया में छा गए है।

दरअसल, दुबई रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने हाल ही में स्पेशल सीरीज के 80 नंबर प्लेट की नीलामी रखी थी। इसमें करीब 300 लोगों ने बोली लगाई थी, जिसमें से D5 रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए सबसे ज्यादा बोली लगी और इस नंबर की सबसे बड़ी बोली लगाने वलए शख्स बलविंदर सिंह साहनी रहे।

बता दें, बलविंदर को दुबई में अबू सबा के नाम से भी जाना जाता है। उनका कहना है कि “9” भाग्यशाली नंबर है, इसी वजह से इस नंबर के लिए इतनी बड़ी रकम का भुगतान किया। इससे पहले भी बलविंदर ने दुबई में “O5” पंजीकरण संख्या खरीदी थी, जिसके लिए उन्होंने 25 मिलियन दिरहम यानी 45.3 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इस तरह दुनिया का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर लेने का रिकार्ड भी बलविंदर के नाम दर्ज हो गया।