News NAZAR Hindi News

चीन में शुद्ध हवा बेचने का कारोबार तेजी पर


वाशिंगटन। कारोबार करना तो कोई चीन सीखे। सस्ता माल बेचने के लिए मशहूर या फिर कहें तो कुख्ख्यात चीन ने अब अपने देश में आने वाले पर्यटकों को शुद्ध हवा बेचने का धंधा शुरू किया है। चीन के अधिकतर हिस्सों में प्रदूषण के कारण धुंध फैलने की घटनाओं के बाद अब वहां शुद्ध हवा का कारोबार जोर पकडऩे लगा है। मजेदार बात है कि ग्रामीण लोग पर्यटकों को शुद्ध हवा थैलियों में भरकर बेच रहे हैं और पर्यटक इसे खरीद रहे हैं।
चीन के दक्षिणी इलाके में स्थित गुआंगडोंग प्रांत के लोग इन दिनों पर्यटकों को शुद्ध हवा बेच रहे हैं। गुआंगडोंग स्थित लियानशान पहाड़ के इलाके के ग्रामीण इलाके में आने वाले पर्यटकों को लगभग 100 रुपए से 300 रुपए में स्थानीय शुद्ध हवा से भरा बैग बेच रहे हैं। कुछ पर्यटकों के लिये यह आनंद का विषय है तो कुछ के लिये उत्सुक्ता का। लियानशान पहाड़ गुआंगडोंग का वनों से ढका सबसे बड़ा क्षेत्र है। हवा बेचने वाले खरीदारों को आकर्षित करने के लिए खास आवाजें लगाते हैं। वे ‘हवा खरीदना सेहत खरीदने के बराबर है’ और ‘औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हवा ले लो’ कहकर पर्यटकों को बुलाते हैं।