News NAZAR Hindi News

जी हां, यह बकरा देता है दूध


बकरी दूध देती है, यह तो सभी जानते हैं मगर कोई बकरा दूध देने लगे तो चमत्कार ही होगा। बुंदेलखंड के जालौन में एक बकरा के एक थन है और वह दूध दे रहा है। ग्रामीण इसे चमत्कारी बकरा मानकर पूजते हैं। उसे मंदिर में रखा है और इसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

 

कालपी कस्बे के गांव सिम्हरा कासिमपुर में यह बकरा हर दिन एक गिलास से ज्यादा दूध देता है। गांववालों ने बताया कि कुछ वक्त पहले ये बकरा कहीं से भटककर इस गांव में आ गया था। कई दिन तक वह मंदिर के आसपास घूमता रहा। इसके बाद मंदिर में काम करने वाले कुछ लोगों ने उसे वहीं बांध दिया। जब वह थोड़ा बड़ा हुआ तो उसका एक थन निकल आया, जिसे देख सब हैरान हो गए।

 

गांव में रहने वाले राकेश प्रजापति ने बताया कि उन्होंने बकरे के दूध की डेयरी पर जांच भी करवाई जहां यह सामान्य बकरी के दूध की तरह ही निकला। वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि इस बकरे के दूध से बनी चाय का स्वाद बिल्कुल अलग होता है। यह गाय और भैंस के दूध से बनी चाय से भी ज्यादा अच्छी होती है।