News NAZAR Hindi News

दुनिया का सबसे काला बच्चा, जानिए इसका राज

तो क्या ये नहीं है दुनिया का सबसे काला बच्चा?  दुनिया के सबसे काले बच्चे के रूप में फेमस हुई इस फोटो का राज खुल गया है। दरअसल, इस फोटो को सबसे पहले ट्विटर पर @NaimHumphrey ने 10 जून 2015 को पोस्ट किया था। इसके बाद सोशल साइट्स पर इसे दुनिया का सबसे काला बच्चा करार दिया गया। लेकिन इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है। वास्तव में यह कोई बच्चा नहीं है बल्कि ये एक डॉल (Clay Doll) है जिसे आर्टिस्ट लीला पियरसन ने बनाया था। पियरसन ने बताया कि, ‘2005 में मैंने इसका स्केच बनाना शुरू किया था, ताकि जानवरों के प्रति अपने लगाव को दिखा सकूं। 2006 में मैंने इसे ऑनलाइन बेचना शुरू किया, जिसके बाद ये फेमस हो गई।’ बता दें कि पियरसन की वेबसाइट और eBay पर इस तरह की सैकड़ों Clay Dolls मौजूद हैं। दरअसल में काले बच्चे की तरह दिखने वाले इस डॉल को ई-कॉमर्स वेबसाइट eBay ने बतौर वैलेंटाइन गिफ्ट-पीस बेचा था। इसे Ooak baby gorilla monkey Clay Doll नाम दिया गया था। जो कई रंगों में साइट पर मौजूद है।